Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh :10 वीं कक्षा के 32 बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब , सूरजपुर में केंद्राध्यक्ष की बड़ी लापरवाही उजागर

Surajpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं की परीक्षा में सूरजपुर (Surajpur) में केंद्राध्यक्ष के कारण 32 बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई.

(News Credit by abp news)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. दो मार्च को 12 वीं का पहला पेपर था, जबकि तीन मार्च यानी आज 10वीं बोर्ड की हिंदी (Hindi) विषय की परीक्षा थी. इस बीच सूरजपुर में परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका (Answer Booklet) गुम हो जाने से हड़कंप मच गया है. 

क्या है मामला
दरअसल, सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत राई में संचालित हाईस्कूल में 10वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद 32 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं लेकर केंद्राध्यक्ष थाने में जमा करने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उत्तर पुस्तिकाएं गिर गईं. काफी खोजबीन के बाद भी उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिली. इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में पड़ गया है.

कहां गिरी उत्तर पुस्तिकाएं
बता दें कि राई हाई स्कूल में तीन मार्च को 32 छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड की हिंदी की परीक्षा दी. परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर केंद्राध्यक्ष को सौंप दी गईं. केंद्राध्यक्ष इसिदोर तिर्की उसे करंजी चौकी में जमा करने अपनी बाइक से जा रहे थे. उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं को बाइक में पीछे थैले में लटका रखा था. इसी बीच उनकी लापरवाही से उत्तर पुस्तिकाएं रास्ते में कहीं गिर गईं और उन्हें पता भी नहीं चला. स्कूल से तीन किलोमीटर आगे निकलने के बाद अचानक केंद्राध्यक्ष ने पीछे मुड़कर देखा तो थैले से उत्तर पुस्तिकाएं गायब थीं. उत्तर पुस्तिकाएं रास्ते में गिर चुकी थी फिर केंद्राध्यक्ष द्वारा करंजी चौकी प्रभारी को इस मामले की जानकारी मोबाइल से दी गईं.

कहां हुई खोजबीन
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे रास्तेभर खोजबीन की. लेकिन उत्तर पुस्तिकाएं नहीं मिलीं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उत्तर पुस्किाएं किसी के हाथ लग गई होंगीं और वह उसे लेकर चला गया होगा. परीक्षा खत्म होने के बाद यदि उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष द्वारा सुरक्षित ले जाया जाता तो ये घटना नहीं होती. इसमें केंद्राध्यक्ष की लापरवाही उजागर हो रही है. 32 विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका में 17 बालक और 15 बालिकाओं की है.


 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement