(News Credit by Patrika)
Chhattisgarh : अंबिकापुर Mass Cheating छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कोरोना के केस में कमी होने के कारण परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जा रही हैं। वहीं जिस स्कूल में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे उसे ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऑफलाइन परीक्षा का विद्यार्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा था, अंतत: परीक्षा ऑफलाइन (Offline exam) ही कराई जा रही है। बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) में नकल के कुछ प्रकरण प्रदेश के अन्य हिस्से से सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में 10 मार्च को सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराते पर्यवेक्षकों को उडऩदस्ता दल ने पकड़ा। इस मामले में 32 परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।
10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पर निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों में भ्रमण कर जांच की जा रही है। इसी बीच 10 मार्च को उडऩदस्ता दल के औचक निरीक्षण में नकल करते पाए जाने पर 32 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया।
Social Plugin