Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : बोर्ड परीक्षा में पर्यवेक्षक ही करा रहे थे सामूहिक नकल, उडऩदस्ता दल ने पकड़ा, 32 परीक्षार्थियों पर प्रकरण दर्ज


Mass Cheating: 10वीं बोर्ड की विज्ञान विषय की चल रही थी परीक्षा, उडऩदस्ता दल (Flying squad team) ने छापा मारकर प्राइवेट स्कूल में चल रहे सामूहिक नकल (Mass Cheating) को पकड़ा, केंद्राध्यक्ष को नोटिस जारी करने के बाद की गई नए केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति | 

(News Credit by Patrika)

Chhattisgarh : अंबिकापुर Mass Cheating छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कोरोना के केस में कमी होने के कारण परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ली जा रही हैं। वहीं जिस स्कूल में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे उसे ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऑफलाइन परीक्षा का विद्यार्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा था, अंतत: परीक्षा ऑफलाइन (Offline exam) ही कराई जा रही है। बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) में नकल के कुछ प्रकरण प्रदेश के अन्य हिस्से से सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में 10 मार्च को सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराते पर्यवेक्षकों को उडऩदस्ता दल ने पकड़ा। इस मामले में 32 परीक्षार्थियों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।

10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा पर निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों में भ्रमण कर जांच की जा रही है। इसी बीच 10 मार्च को उडऩदस्ता दल के औचक निरीक्षण में नकल करते पाए जाने पर 32 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल प्रकरण बनाया गया।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्र अचीवर पब्लिक स्कूल लखनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्रमांक 1 एवं 3 में पर्यवेक्षकों द्वारा नकल कराना पाया गया। कुल परीक्षार्थियों में से 32 परीक्षार्थियों का सामूहिक नकल प्रकरण तैयार किया गया। गुरुवार को 10वीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी।
केंद्राध्यक्ष को हटाया गया
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्राध्यक्ष पंचम कुमार यादव की कमियों एवं अनियमितता को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण लिया गया और उनके स्थान पर नवीन केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत 10 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement