Chhattisgarh : वन विभाग के मैदानी संरचना में कार्यरत वन रक्षक/बीटगार्ड, वनपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वन क्षेत्रपाल के पदनाम में संशोधन किया गया है। इन सभी मैदानी कर्मचारी अब ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय द्वारा इस संबंध में संशोधित पदनाम के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार वन रक्षक/बीटगार्ड अब बीट फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे। इसी प्रकार वनपाल अब सर्किल फारेस्ट ऑफिसर, उप वन क्षेत्रपाल, सीनियर सर्किल फारेस्ट ऑफिसर और वन क्षेत्रपाल, रेंज फारेस्ट ऑफिसर के नाम से जाने जाएंगे।
(News Credit by Janta se rishta) शीर्षक jholturam.com का है
Social Plugin