Wife murder: बेटे ने देखा तो गड्ढे के पास ही पड़ी थी मां की लाश, पिता ने बेटे को मारने फावड़ा लेकर दौड़ाया तो वह जान बचाकर भागा, सुबह लौटा तो घर में खून के छींटे (Spot of blood) के साथ मां की पड़ी थी लाश, बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस कर रही आरोपी की खोजबीन
Chhattisgarh : Wife Murder अंबिकापुर दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली में शनिवार की रात अज्ञात कारण से पति ने पत्नी को डंडे व रॉड से मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसकी बेटी आई तो भीतर से दरवाजा बंद था। आवाज लगाने के बाद भी पिता ने नहीं खोला। पत्नी की हत्या (Wife murder) करने के बाद वह घर के पीछे फावड़े से गड्ढा खोद (Digging pit) रहा था। इस बीच उसका बेटा वहां पहुंचा और पूछा तो बताया कि उसने उसकी मां को मार डाला है, उसे इसी गड्ढे में गाडऩे वाला है और वह उसे भी मार कर गाड़ देगा। पिता जब फावड़ा लेकर दौड़ा तो बेटा वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रकेली निवासी 38 वर्षीय बिंदु धुर्वे पति जंगल साय के साथ रहती थी। शनिवार की रात जंगल साय ने पत्नी को अज्ञात कारण से डंडे और रॉड से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। रात करीब 9 बजे मृतका की बेटी घर लौटी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था।
काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा किसी ने नहीं खोला। बेटी को लगा कि माता-पिता सो गए हैं इसलिए वह गांव में अपनी बुआ के यहां चली गई। इसके बाद रात करीब 10 बजे मृतका का बेटा सोमार साय घर लौटा, तब भी घर का दरवाजा अंदर से बंद था।
Social Plugin