Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : आधी रात पिता खोद रहा था गड्ढा, बेटे ने पूछा तो बोला- तेरी मां को मार दिया हूं, यहीं गाडऩा है, तुझे भी गाड़ूंगा


(News Credit by Patrika)

Wife murder: बेटे ने देखा तो गड्ढे के पास ही पड़ी थी मां की लाश, पिता ने बेटे को मारने फावड़ा लेकर दौड़ाया तो वह जान बचाकर भागा, सुबह लौटा तो घर में खून के छींटे (Spot of blood) के साथ मां की पड़ी थी लाश, बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस कर रही आरोपी की खोजबीन

Chhattisgarh : Wife Murder अंबिकापुर दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली में शनिवार की रात अज्ञात कारण से पति ने पत्नी को डंडे व रॉड से मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसकी बेटी आई तो भीतर से दरवाजा बंद था। आवाज लगाने के बाद भी पिता ने नहीं खोला। पत्नी की हत्या (Wife murder) करने के बाद वह घर के पीछे फावड़े से गड्ढा खोद (Digging pit) रहा था। इस बीच उसका बेटा वहां पहुंचा और पूछा तो बताया कि उसने उसकी मां को मार डाला है, उसे इसी गड्ढे में गाडऩे वाला है और वह उसे भी मार कर गाड़ देगा। पिता जब फावड़ा लेकर दौड़ा तो बेटा वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रकेली निवासी 38 वर्षीय बिंदु धुर्वे पति जंगल साय के साथ रहती थी। शनिवार की रात जंगल साय ने पत्नी को अज्ञात कारण से डंडे और रॉड से मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। रात करीब 9 बजे मृतका की बेटी घर लौटी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था।

काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा किसी ने नहीं खोला। बेटी को लगा कि माता-पिता सो गए हैं इसलिए वह गांव में अपनी बुआ के यहां चली गई। इसके बाद रात करीब 10 बजे मृतका का बेटा सोमार साय घर लौटा, तब भी घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

आवाज देने पर भी किसी ने नहीं खोला और घर के बगल में किसी के चलने की आवाज आ रही थी। सोमार साय ने जाकर देखा तो पिता फावड़ा लेकर एक गड्ढा खोद रहा था। उसने पिता से गड्ढा खोदने के बारे में पूछा तो बताया कि तुम्हारी मां को मार दिया हूं और इसी गड्ढे में उसे गाडऩा है।
तुम्हें भी मार कर इसी गड्ढे में गाड़ दूंगा। बगल में मां की लाश पड़ी हुई थी। यह देख कर वह डर गया। पिता ने जब उसे मारने के लिए दौड़ाया तो बेटा वहां से भागकर गांव में चला गया।
सुबह लौटा तो मां की कमरे में पड़ी थी लाश
पिता बेटे को मारने के लिए फावड़ा लेकर दौड़ा तो वह डर से वहां से भागकर गांव में चला गया। सुबह जब घर लौटा तो घर के कमरे में कई जगहों पर खून के धब्बे (Spot of blood) पड़े हुए थे। कमरे में ही दीवार व पेटी के बीच मां की लाश पड़ी हुई थी। पिता फरार था।
सोमार साय ने घटना की जानकारी दरिमा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी मामले की जांच की। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement