Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : PSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ पीएससी में चिकित्सा विशेषज्ञ के 458 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

 


(News Credit by Amarujala)

सार

CGPSC Recruitment 2022: सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है।

विस्तार

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी की है इस भर्ती के माध्यम से सीजीपीएससी चिकित्सा विशेषज्ञ के कुल 458 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2022 से कर पाएंगे। 

CGPSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता 
सीजीपीएससी के चिकित्सा विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के डिग्री, डिप्लोमा का भारतीय चिकित्सा परिषद या छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना अनिवार्य है। 

CGPSC Recruitment 2022: आयु-सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01/01/2022 को 25 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु-सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट दी गई है। अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को मिलने वाली सभी छूट मिलाकर भी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

CGPSC Recruitment 2022: भर्ती से जुड़ीं महत्वपूर्ण तिथियां    
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 23 मार्च, 2022 
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 अप्रैल, 2022 
  • आवेदन सुधार विंडो खुलने की तिथि -27 अप्रैल, 2022
  • आवेदन सुधार विंडो बंद होने कि तिथि- 1 मई, 2022
CGPSC Recruitment 2022: कैसे करना है आवेदन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं। 

1. उम्मीदवार सबसे पहले सीजीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

2. अब होमपेज पर ADVERTISEMENTS के सेक्शन में जाएं। 

3. अब पेज पर दिखाई दे रहे 'मेडिकल स्पेशलिस्ट' भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

4. अब अपना पंजीयन कर के लॉग इन करें।

5. अब एक फॉर्म खुलेगा, इसे भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

6. फॉर्म जमा कर दें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement