उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन पैटर्न में लेने की तैयारी शुरु कर दी है। रविवि और दुर्ग विवि की वार्षिक परीक्षा की संभावित तिथि 16 अप्रैल प्रबंधन ने रखी है। विवि कार्यपरिषद की बैठक के बाद परीक्षा तिथि पर मोहर लग जाएगी। अप्रैल माह के पहले हफ्ते में कार्य परिषद की बैठक के बाद विवि प्रबंधन परीक्षा तिथि के संबंध में निर्देश जारी कर देगा। 3 लाख से ज्यादा छात्रों के भविष्य का निर्णय विवि प्रबंधन से मिली जान
(News Credit by Patrika)
रायपुर : उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मिलने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन पैटर्न में लेने की तैयारी शुरु कर दी है। रविवि और दुर्ग विवि की वार्षिक परीक्षा की संभावित तिथि 16 अप्रैल प्रबंधन ने रखी है। विवि कार्यपरिषद की बैठक के बाद परीक्षा तिथि पर मोहर लग जाएगी। अप्रैल माह के पहले हफ्ते में कार्य परिषद की बैठक के बाद विवि प्रबंधन परीक्षा तिथि के संबंध में निर्देश जारी कर देगा।
3 लाख से ज्यादा छात्रों के भविष्य का निर्णय
विवि प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार रविवि और दुर्ग विवि में लगभग 3 लाख 74 हजार छात्र पढ़ते है। इन परीक्षार्थियों की परीक्षा समय पर आयोजित हो जाए, इसलिए विवि प्रबंधन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। कार्यपरिषद में अनुमाेदन के बाद निर्णय लिए जाने का प्रावधान है। परीक्षार्थियों और पर्यवेक्षकों के लिए विवि प्रबंधन कार्यपरिषद की बैठक के बाद परीक्षा की गाइड लाइन भी जारी करेगा।
Social Plugin