Ad Code

Responsive Advertisement

कच्चा बादाम : भुबन बादायकर को अपने वायरल सॉन्ग के लिए म्यूजिक कंपनी से मिले 3 लाख रुपए, बांग्लादेश से आए ऑफर



(News Credit by www.bhaskar.com)

 

भुबन बादायकर को एक म्यूजिक कंपनी ने उनके वायरल सॉन्ग 'कच्चा बादाम' के लिए लाखों रुपए दिए हैं और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने उन्हें सम्मानित भी किया है। साथ ही भुबन को दिल्ली, मुंबई और बांग्लादेश से ढेरों ऑफर्स भी आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भुबन ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा था कि उन्होंने एक म्यूजिक स्टूडियो के साथ सॉन्ग शूट किया और उसका ऑडियो-वीडियो भी रिकॉर्ड किया था पर उन्हें उसके पैसे नहीं मिले थे। यह बात सुनकर उनके फैन्स उनके हक की मांग करने लगे थे। अब उसी म्यूजिक स्टूडियो ने भुबन को लाखों रुपये दिए हैं। बता दें इस कंपनी ने भुबन के साथ 'कच्चा बादाम' गाने का रीमिक्स वर्जन रिकॉर्ड किया था।

ज्यादा से ज्यादा वायरल सॉन्ग बनाना चाहते हैं भुबन

भुबन को गुरुवार को गोधूलि बेला म्यूजिक ने 3 लाख रुपए दिए और उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया। पैसे मिलने के बाद भुबन काफी खुश हैं।

हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात की और कहा, "लोग अब मेरे गाने पर डांस कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि मैं सेलिब्रिटी बन गया हूं। अब से मुझे मूंगफली नहीं बेचनी पड़ेगी। अब अगर मैं मूंगफली बेचने की कोशिश भी करूं तो कोई मुझसे यह नहीं खरीदेगा। बल्कि सब मुझसे गाना गाने की फरमाइश करेंगे। अगर मेरा गाना मुझे लोगों तक ले जा सकता है तो फिर मुझे म्यूजिक पर ही फोकस करना चाहिए। अब मैं ज्यादा से ज्यादा वायरल सॉन्ग बनाना चाहता हूं।"

बांग्लादेश से आ रहे हैं भुबन को ऑफर

भुबन ने आगे कहा, "पर अब चीजें बदल गई हैं। अब मुझे अहसास हो गया है कि मैं क्या कुछ पा सकता हूं। लोग मेरे गाने को अब तक अपनी पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे और मुझे इससे कुछ नहीं मल रहा था। अब मुझे उम्मीद है कि सब बदल जाएगा। मुझे मुंबई और दिल्ली से ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही बांग्लादेश से भी मुझे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मेरी वाइफ नहीं चाहती है कि मैं वहां जाऊं। मैं फिर भी खुश हूं कि मेरी कड़ी मेहनत और संघर्ष रंग ला रहा है।"

म्यूजिक कंपनी ने भुबन के साथ की है 3 लाख रुपए की एक डील

गोधूलि बेला म्यूजिक के गोपाल घोष ने भुबन के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने भुबन दा के साथ 3 लाख रुपए की डील की है। हमने उन्हें 1.5 लाख रुपए पहले ही दे दिए हैं। बाकी बचे पैसे हम उन्हें अगले हफ्ते देंगे।

साथ ही भुबन को उनके टैलंट के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी सम्मानित किया है। पुलिस के साथ भुबन की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें भुबन पश्चिम बंगाल के कुरालगुरी गांव के रहने वाले एक गरीब शख्स हैं। पेट पालने के लिए भुबन गांव की सड़कों पर मूंगफली बेचने का काम करते थे। साइकिल पर झोला रखकर भुबन सड़कों में सुरीले अंदाज में मूंगफली बेचते थे। इसे क्रिएटिव अंदाज से बेचने के लिए भुबन ने 'कच्चा बादाम' गाना तैयार किया था, जो कि वायरल हो गया है।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement