Ad Code

Responsive Advertisement

दूसरे के बारात में पहुंचा युवक, चोर समझकर ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

 


बारात में सही पते पर न पहुंचा जाय तो कभी-कभी पिटाई भी हो जाती है.

(News Credit by Janta se rishta)

जहानाबाद : बारात में सही पते पर न पहुंचा जाय तो कभी-कभी पिटाई भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के जहानाबाद जिले में हुआ. जहां गांव में युवक दूसरे के बारात में पहुंच गया और ग्रामीणों ने चोर समझकर पिटाई कर दी. मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार सैदपुर में शादी समारोह था. इसमें परस बिगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव का छोटे कुमार सैदपुर में अपने रिश्तेदार विकास पासवान के यहां तिलक समारोह में भाग लेने आया था. गांव पहुंचने पर छोटो ने ग्रामीणों से विकास पासवान का पता पूछा. वह विकास पासवान की बजाय विकास ठाकुर के यहां पहुंच गया और शादी में शामिल हो गया.


इसी बीच देर रात को डीजे ऑपरेटर को कुछ संदेह हुआ. उसने चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. उसमें ग्रामीण भी शामिल हो गये. जब इसकी खबर विकास पासवान को हुई तो वे भी पहुंचे और युवक को पहचान लिया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. वे युवक को जख्मी हालत में लेकर घोसी थाना चले गये. उन्होंने मारपीट को लेकर आवेदन दे दिया. हालांकि ग्रामीणों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. लेकिन मामला थाना पहुंच चुका था.


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement