Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : बाल कलाकार श्रब्य और श्रेयन क्षीरसागर ने सिरपुर महोत्सव में समां बांधा

 








दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालिया बटोरी

Chhattisgarh : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav 2022) के पहले दिन उभरते बाल कलाकार (Child Artist) श्रव्य क्षीरसागर ने पियानो वादन एवं चिरंजीव श्रेयन क्षीरसागर ने देशभक्ति गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर…और ऐसे गगन के तले जहां प्यार ही प्यार मिले गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालियां बटोरी। बतादे कि ये दोनों भाई कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के सुपुत्र है ।


Photo Credit by @GariyabandDist  


बाल कलाकार श्रव्य एवं श्रेयन क्षीरसागर प्रतिभा के धनी हैं आपको बता दें श्रब्य क्षीरसागर ने जिला स्तरीय राज्योत्सव गरीयाबंद में भी 2021 को आर्गन बजाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया था, वहां भी खुब तालियां  बटोरी थी और लोगो का दिल जीता था ।      

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement