दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालिया बटोरी
Chhattisgarh : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav 2022) के पहले दिन उभरते बाल कलाकार (Child Artist) श्रव्य क्षीरसागर ने पियानो वादन एवं चिरंजीव श्रेयन क्षीरसागर ने देशभक्ति गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल कर…और ऐसे गगन के तले जहां प्यार ही प्यार मिले गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और खूब तालियां बटोरी। बतादे कि ये दोनों भाई कलेक्टर महासमुंद श्री निलेश कुमार क्षीरसागर के सुपुत्र है ।
Photo Credit by @GariyabandDist
Social Plugin