Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : निजी बस संचालक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिसकर्मी गिरफ्तार



(News Credit by IBC 24)

रायपुर :  (भाषा पारुल नरेश) छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बृहस्पतिवार को एक पुलिसकर्मी और उसके सहायक को एक निजी बस संचालक से कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


एसीबी के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बताया कि यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग (36) और उसके निजी सहायक भरत पनिका (40) को एक शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पेंड्रा स्थित भोजनालय से रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।


चंद्रा के मुताबिक, नारंग ने पेंड्रा क्षेत्र में शिकायतकर्ता द्वारा संचालित निजी बसों का चालान नहीं करने के लिए कथित तौर पर 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।


उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement