Ad Code

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़: वकील की शिकायत सुनकर पुलिस कर्मी भी हुए शॉक्ड...



(News Credit by Janta se rishta)

बिलासपुर :  न्यायालयीन काम के लिए रायपुर से आए अधिवक्ता को दो लोगों ने कार से तेल लीक होने की बात कही। अधिवक्ता बोनट खोलने के लिए कार से उतरे। इस बीच कार में रखे जमीन के दस्तावेज पार हो गए। अधिवक्ता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। रायपुर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अमलीडीह में रहने वाले रजनीकांत दुबे अधिवक्ता हैं। मंगलवार को वे न्यायालयीन काम से बिलासपुर आए थे।

पुराना बस स्टैंड के पास वे होटल महुआ के सामने अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान दो लोग उनकी कार के पास आए। उन्होंने अधिवक्ता को कार से तेल लीक होने की बात कही। इस पर अधिवक्ता अपनी कार से उतरकर बोनट खोलकर देखने लगे। इसी बीच अज्ञात लोगों ने उनकी कार के पिछली सीट में रखे बैग को पार कर दिया। बैग में जमीन के दस्तावेज, एटीएम और न्यायालयीन दस्तावेज थे। अधिवक्ता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।




Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement