छत्तीसगढ़ः जिला पंचायत दफ्तर बना जुए का अड्डा : Chhattisgarh: District Panchayat office became a gambling hub
(News Credit by IBC 24)
जांजगीर-चांपाः District Panchayat office became जिले के जिला पंचायत के दफ्तर में बावन परियों की महफिल जमती है।
यहां पर कोई अराजक तत्व नहीं, बल्कि कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति यश्वंत चंद्रा और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के पति सुमित प्रताप सिंह अपने साथियों के संग महफिल जमाए बैठे हुए थे।
जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि ये तो रोज का ही खेल है, लेकिन पहली बार कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।
मामले की खबर जब जिला पंचायत के CEO और अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने कहा कि वे सामान्य सभा की बैठक में मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, जांच कराने के बाद कुछ कहा जा सकता है।
Social Plugin