सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने दैनिक अखबार विशेष प्रावधान 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन
सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने बसना स्थित निवास कार्यालय में दैनिक अखबार विशेष प्रावधान के कैलेंडर 2026 का विमोचन किया। "विशेष प्रावधान" महासमुंद जिले से प्रकाशित प्रथम दैनिक अखबार है जो जिले में पत्रकारीता क्षेत्र में एक उपलब्धी के रूप में माना जा रहा है.
सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने इस अवसर विशेष प्रावधान के पुरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कैलेण्डर के आकर्षक स्वरूप, उतकृष्ट मुद्रण गुणवत्ता की सराहना की.
इस अवसर पर बसना नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ (श्रीमती) खुसबू अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओमप्रकाश चौधरी , श्री मनमीत छाबडा एवं विशेष प्रावधान के संपादक श्री चन्द्रशेखर प्रभार उपस्थित थे।

Social Plugin