Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न


                                      


जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक संपन्न
 
महासमुंद : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में पूर्व में स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति समीक्षा की गई एवं वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में जिले के जनहितैषी कार्यों के संबंध में विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि न्यास के कार्यां का प्रबंधन दैनंदिनी आधार पर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा किया जाता है।

इस बैठक के दौरान उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, वृद्ध एवं निःशक्तजन सहायता, पर्यावरण सहित अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों सिंचाई, अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं पदेन सचिव जिला खनिज संस्थान न्यास श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, सचिव एवं सदस्य जिला खनिज संस्थान न्यास एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement