Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh : RI भर्ती में हुई गड़बड़ी मामले में EOW में रिपोर्ट दर्ज , विभाग में मचा हलचल




RI भर्ती में हुई गड़बड़ी पर जल्द एक्शन लेगी EOW

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2024 में हुई राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसे लेकर विभाग के उप सचिव ने अवर मुख्य सचिव को उच्च स्तरीय जांच के लिए पत्र लिखा है। दरअसल, राजस्व विभाग से जुड़ी RPSCG जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताएं और संभावित लापरवाही के संकेत मिले हैं, जिसे लेकर संबंधित विभागों में हलचल मच गई है। जांच रिपोर्ट में राजस्व विभाग के कार्यों में कई विसंगतियां पाई गई हैं, जो नियमों और प्रक्रियाओं के उल्लंघन की ओर इशारा करती हैं। 

रिपोर्ट में वित्तीय लेन-देन और प्रशासनिक आदेशों की पुनर्समीक्षा की जरूरत बताई गई है। रिपोर्ट में कुछ अधिकारियों की भूमिका पर भी संदेह जताया गया है, जिनकी जवाबदेही तय करने की सिफारिश की गई है। राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी उजागर होने के बाद, केडी कुंजाम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मामले की विस्तृत जांच की अनुशंसा की और अपनी रिपोर्ट GAD (सामान्य प्रशासन विभाग) को सौंप दी। इसके बाद GAD ने मामले को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए EOW/ACB को सौंप दिया है। वहीं, EOW ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।



Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement