रेंजर के जगह बीड गार्ड ने प्रस्तुत की निरीक्षण प्रतिवेदन
उक्त संबंध में पंचायत में 500 ग्रामीणों के उपस्थिति में हूई ग्राम सभा, ग्रामीणों को नहीं है इसकी जानकारी
रूपानंद सोई 94242-43631
महासमुंद : क्षेत्र में रोजाना तेजी के साथ जंगलों की कटाई की जा रही है। जिससे जंगल में हरे-भरे पौधों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पेड़ों की कटाई के कारण वन परिक्षेत्र कम होता जा रहा है। 10 -15 साल पहले जंगल काफी हरे-भरे हुआ करते थे, लेकिन इसमें आज कमी आ चुकी है। बावजूद इसके वन विभाग के द्वारा नियमों को ताक में रखकर सवा दो एकड जंगल में सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु ग्राम पंचायत को अनुमति प्रदान करने का मामला प्रकाश में आया है ।
उक्त संबंध में RTI के तहत रूपानंद सोई को मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरौद के सरपंच सुलोचना पटेल के द्वारा दिनांक 26/12/2021 को पंचायत में बैठक आयोजित कर 505 ग्रामीणों के उपस्थिति में प्रस्ताव पारित कर दिनांक 21/12/2022 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर वन अधिकार अधिनियम के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 लोहरीनडोंगरी स्थित जंगल भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु अनुमति मांगी गई थी ।
दिनांक 25/11/2024 को वन मण्डलाधिकारी महासमुंद के द्वारा ग्राम पंचायत पिपरौद में 0.90 हे. जंगल की भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु अनुमति दी गई है ।
वन अधिकार अधिनियम में बने नियम के तहत युजर ऐंजेसी से प्राप्त प्रस्ताव की तिथि के 21 दिवस के भीतर वन परिक्षेत्र अधिकारी को स्थल निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर वन मण्डलाधिकारी (DFO) महासमुंद के समक्ष प्रेषित करना था ।
लेकिन एक बीड गार्ड से स्थल निरीक्षण रिपोर्ट मंगा कर वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा के द्वारा 2 साल बाद दिनांक 14/11/2024 को DFO महासमुंद के समक्ष प्रेषित की गई है । तथा पंकज राजपुत वन मण्डलाधिकारी (DFO) महासमुंद के द्वारा वन अधिकार अधिनियम में बने नियम कानुनों को ताक में रखकर हरे भरे सवा दो एकड जंगल को उजाड कर सामुदायिक भवन निर्माण किये जाने हेतु दिनांक 25/11/2024 को ग्राम पंचायत पिपरौद को अनुमति प्रदान की गई है ।
500 ग्रामीणों के उपस्थिति में हूई ग्राम सभा, ग्रामीणों को नहीं है इसकी जानकारी
ग्राम पंचायत पिपरौद के ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु सरपंच सुलोचना पटेल के कार्यकाल में कब ग्राम सभा आयोजित की गई थी जिसमें 505 ग्रामीण उपस्थित थे उन्हें जानकारी नहीं है । ग्राम पंचायत पिपरौद में आजतक कभी भी इतनी बडी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम सभा आयोजित नहीं हूई है । पंचायत प्रस्ताव पारित कर जंगल की भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण करने की मांग की गई है इस संबंध में ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं है ।
सरपंच कहना है कि ग्राम पंचायत पिपरौद के ग्रामीणों के मांग अनुसार नियमानुसार ग्राम सभा आयोजित कर 505 ग्रामीणों के उपस्थिति में सर्व सम्मति से जंगल की भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है । ग्राम सभा के बैठक पंजी में सभी 505 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये है जिन्हें पूरा जानकारी है ।
Social Plugin