Ad Code

Responsive Advertisement

Mahasamund : जन चौपाल में प्राप्त हुए 52 आवेदन , कलेक्टर ने दिए तत्काल निराकरण के निर्देश



कलेक्टर ने जन चौपाल में आत्मीयता से सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

जन चौपाल में प्राप्त हुए 52 आवेदन

रूपानंद सोई 94242-43631

महासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आत्मीय मुलाकात की और उनकी मांगों व समस्याओं को गौर से सुना।


जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में महासमुंद बेमचा के श्री राधेश्याम चंद्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, बागबाहरा अमुर्दा से पहुंचे श्री तिलेश कुमार सेन ने अपने दिव्यांग बालिका को पेंशन प्रदाय करने, मोहंदी की ललिता बाई सोनवानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि दिलाने कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

इसी तरह बसना के श्री सुब्बो नंद ने जाति प्रमाण पत्र के लिए, बसना की कु. कविता बंछोर ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति आदेश नहीं मिलने पर, पिथौरा नदी चरौदा की विशाखा बाई ने वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement