ठंड की दस्तक, आज लोगों ने किए महसूस
महासमुंद : जिले में चक्रवात दाना का असर खत्म होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान गिरकर 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है । अब ठंड का एहसास शुरू हो गया है। हालांकि इस वर्ष चक्रवाती तूफान दाना के असर से चार दिनों तक बादल छाए रहे साथ ही कहीं कहीं हल्की बारिश भी हुई। अब चक्रवाती तूफान का असर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। आसमान साफ हो गए हैं।
जिले में आज शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 20 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे नवंबर महीने में जिले में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।
न्यूनतम तापमान पूरे महीने 20 से 22 डिग्री के बीच बने रहने की उम्मीद है। नवंबर माह के पहले पखवाड़े में अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से 32 डिग्री के बीच ही बना रह सकता है।
अधिकतम तापमान भी नवंबर के दूसरे पखवाड़े के बाद 28 से 30 डिग्री के बीच रहेगा।
सुबह-सुबह घना कोहरा का लोग मार्निंगवॉक के समय आनंद ले रहे है । हालांकि रात और दिन के तापमान में ज्यादा अंतर है। इसका असर सीधे स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। मौसम साफ रहने से महासमुंद जिले में धान की कटाई में भी तेजी आई है।
पिथौरा में इस साल का पहला कोहरा 2 नवंबर को देखने को मिला, जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया , लोग इस कुहासे के बीच ठंडी ठंडी हवा और शीतलहर का आनंद ले रहे थे ।
आज सुबह ऐसा लग रहा था जैसे मानो लोग शिमला में मौजूद हैं। घने कोहरे से पेड़ पौधा नजर नहीं आ रहा था। दौड़ती हुई गाडीयां काफी नजदीक आने पर नजर आ रही थी। घने कोहरे से पेड़ पौधा पहाड़ी इलाका की तरह नजर आ रहा था। दूर से तो पेड़ भी नजर नहीं आ रहा था, 100 मीटर के अंतराल में ही सब कुछ कोहरे में विलीन नजर आ रही थी। गाड़ी चलाने वाले चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि नजदीक के ही गाड़ी नजर नहीं आ रही थी, कल तक मौसम काफी गर्म था। लेकिन इस कुहरे के अचानक आ जाने से मौसम में बदलाव हुआ है, और ठंड लगने लगा है ।
Pic Credit by Facebook Tikendra Pradhan, Advocate |
झोल्टूराम डॉट कॉम को पिथौरा के वरिष्ठ अधिवकता टिकेंद्र प्रधान ने बताया कि इस साल का पहला कोहरा है, जो मौसम में ठंडी ला दिया है। बताया कि शिमला की तरह ठंडी हवा के साथ शीतलहर भी चल रही थी, जिसकी वजह से काफी आनंद मिल रहा था। ठंड भरे इस कुहरे के बीच लोग घर से बाहर निकल कर इसका आनंद ले रहे थे। कल तक काफी गर्म मौसम था अचानक कोहारा आया है, जिससे ठंड मिल रहा है । कहा की मौसम चेंज होने से किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा।
कुहरा छाने से खेत की मिट्टी में नमी बढ़ जाता है, जिसके वजह से बीज भी आसानी से धरती से बाहर निकल जाता है। इसलिए किसान इस तरह के मौसम को लेकर काफी खुश हैं।
Social Plugin