Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं पीएम आवास के नाम से पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप, कलेक्टर एवं एसपी से शिकायत


मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं पीएम आवास के नाम से पंचायत सचिव पर रिश्वत लेने का आरोप, कलेक्टर एवं एसपी से ग्रामीणों ने की शिकायत

पिथौरा - डेथ सर्टिफिकेट, राशनकार्ड एवं पीएम आवास के नाम से पंचायत सचिव के द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायत किये थे । शिविर में उक्त गंभीर मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर कलेक्टर एवं एसपी के समक्ष पंचायत सचिव के विरूद्ध शिकायत करने का निर्णय लिया गया और कलेक्टर जनदर्शन एवं एसपी महासमुंद के समक्ष 16 ग्रामीणों के द्वारा अलग-अलग मामले में 22 अक्टुबर 2024 को शिकायत कि गई है ।

मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदौली में पदस्थ पंचायत सचिव विद्याचरण नायक के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं पीएम आवास के नाम से अवैध राशि वसुली करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दिनांक 28/09/2024 को जन समस्या निवारण शिविर भुरकोनी में शिकायत किये थे । उक्त शिकायत पर अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित थे। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर कलेक्टर एवं एसपी महासमुंद के समक्ष शपथ पत्र के साथ शिकायत करने हेतु निर्णय लिया गया और 22 अक्टुबर 2024 को शिकायत कि गई है ।

मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम से ...........
ग्राम छिंदौली निवासी समारी बाई के पिता की मृत्यु हो जाने पर सचिव विद्याचरण नायक के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु समारी बाई से 2 हजार रूपये की मांग की गई । समारी बाई ने कहीं से 2 हजार रूपये व्यवस्था कर सचिव विद्याचरण नायक को दी तभी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया ।

राशन कार्ड बनाने के नाम से ...........
सचिव विद्याचरण नायक के द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम से अवैध राशि वसुलने का 10 ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए शिकायत कि है जिसमें -
1. सुक्ला बाई पति इंदलसिंग - 1000 रू.
2. भोगसिंग पिता सहदेव - 1500 रू.
3. सहदेव पिता परवत - 1500 रू.
4. लोकनाथ पिता भुवन - 1500 रू.
5. राजेश पिता शशीभूषण - 1500 रू.
6. विरेंद्र पिता शोभाराम - 2000 रू.
7. लाभो पिता जलधर - 400 रू.
8. गजेंद्र पिता हिरदेराम - 500 रू.
9. रत्थुराम पिता पिलुराम - 2500 रु.
10. वेदकुमार पिता सोनसिंह – 500 रू.

PM आवास के नाम से .............
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत छिंदौली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने हेतु ग्रामीणों से सचिव विद्याचरण नायक के द्वारा राशि की मांग की गई , राशि नहीं देने से लिस्ट से नाम काट देने की डर दिखाकर राशि ली गई है ।
इनके द्वारा दी गई राशि -
1. दुकालु पिता अनुप -5000 रू.
2. लोकसिंग पिता टुकराम -4000 रू.
3. नरसिंग पिता मनिहार - 5000 रू.
4. जगत पिता सखाराम - 500 रू.
5. गोविंद पिता छबिराम - 5000 रु.

क्या है सचिव का पक्ष
उक्त पूरे मामले में सचिव विद्याचरण नायक का कहना है कि वो जब से ग्राम पंचायत छिंदौली में पदभार लिए हैं तब से वहां के पूर्व सरपंच कूछ ग्रामीणों को अपने साथ लेकर परेशान किया जा रहा है, इस संबंध में सीईओ जनपद पंचायत पिथौरा को मौखिक रूप से अवगत करा चुका हूं । मृत्यु प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं पीएम आवास के नाम से मेरे द्वारा किसी भी ग्रामीण से रूपये की मांग नहीं की गई है और न ही किसी से रूपये ली गई है। शिकायतकर्ताओं के द्वारा मुुुझ पर लगाये गये आरोप निराधार है ।

शिकायतकर्ताओं के अलावा क्या कहते हैं अन्य ग्रामीण
सचिव विद्याचरण नायक के नाम से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद छिंदौली के अलावा पिथौरा जनपद में भी चर्चा का विषय बना हुआ है । छिंदौली के टेकराम साहू ने बताया कि सचिव नियमित पंचायत भवन में नही आता, लोगों के साथ कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के जगह छोटी-छोटी बातों पर अभद्रता करने लगता है नियमित पंचायत भवन नहीं खुलने के कारण सही समय में लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement