Ad Code

Responsive Advertisement

Ad code

ad inner footer

बागबाहरा : जनपद सीईओ ने बनाया कई हजार अवैध राशन कार्ड, करोडों रूपये की लेन-देन ? कर्मचारियों ने किये हवाई जहाज से गोवा यात्रा ?


रूपानंद सोई  94242-43631
 
बागबाहरा : 2 अधिकारी एवं 11 कर्मचारियों की दिन-रात डियुटी लगाकर जनपद सीईओ के द्वारा कई हजार अवैध राशन कार्ड बनाने का खुलासा।

मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिला अंतर्गत जनपद पंचायत बागबाहरा के सीईओ फकीरचंद पटेल के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मनमानी तरिके से उनके अधिनस्थ 2 अधिकारी एवं 11 कर्मचारियों को माह सितंबर एवं अक्टुबर में दिन-रात कार्यालय में डियुटी लगाकर 4321 अवैध राशन कार्ड बनाया गया है। उक्त राशन कार्ड बनाने हेतु ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन का परिक्षण कर नोटसीट चलाकर स्वीकृति प्रदान करना था, लेकिन सीईओ फकीरचंद पटेल के द्वारा नियम का पालन नहीं किया गया है। राशन कार्ड बनाने हेतु जो भी आवेदन प्राप्त होते थे उसे 13 अधिकारी , कर्मचारी सीईओ फकीरचंद पटेल के आईडी RC9066 से दुसरे दिन राशन कार्ड बना देते थे। 
 
राशन कार्ड बनाने के लिए रात में भी खुली रहती थी कार्यालय  
राशन कार्ड बनाने वाले अधिकारी कर्मचारी रात रात भर राशन कार्ड बनाने का काम करते थे । ग्राम पंचायत कसीबाहरा निवासी मंदाकिनी साहू/संजय कुमार साहू के नाम से रात में 1 बजकर 53 मिनट 57 सेकेण्ड में एवं ग्राम पंचायत बकमा निवासी जगेसिया मरकाम/अमरू मरकाम के नाम से रात में 4 बजकर 22 मिनट 55 सेकण्ड में राशन कार्ड बनाया गया है । आपके जानकारी के लिए ये केवल उदाहरण मात्र है इसी तरह अनेक राशन कार्ड रात को जनपद कार्यालय खोलकर बनाया गया है ।  

राशन कार्ड बनाने हेतु इन अधिकारी कर्मचारियों को किया गया था अधिकृत -
1. के. के. देवांगन, वि.वि.अधिकारी
2. जी. आर. बरिहा, वि.वि.अधिकारी
3. विनय पाल , कम्प्युटर ऑपरेटर
4. लोकेश साहू, कम्प्युटर ऑपरेटर
5. आशीष दिवान, कम्प्युटर ऑपरेटर
6. कैलाश सिका, कम्प्युटर ऑपरेटर
7. भोज चक्रधारी, कम्प्युटर ऑपरेटर
8. हरिश सर्पे, कम्प्युटर ऑपरेटर
9. खेमराज बंजारा, कम्प्युटर ऑपरेटर
10. दुर्गा चक्रधारी, कम्प्युटर ऑपरेटर
11. विक्रम चक्रधारी, कम्प्युटर ऑपरेटर
12. धर्मेंद्र सोनवानी, कम्प्युटर ऑपरेटर
13. टिकेश्वर गायकवाड, कम्प्युटर ऑपरेटर

नोटशीट नहीं चलाने की बात सीईओ ने स्वीकारा   
सीईओ फकीरचंद पटेल का कहना है कि राशन कार्ड का काम आवश्यकता एवं उपलब्धता के आधार पर कर्मचारियों से कराया गया है राशन कार्ड बनाने में किसी प्रकार का नोटशीट नहीं चलाया गया है ।

उक्त राशन कार्ड बनाने में करोडों रूपये का लेन-देन तथा राशन कार्ड बनाने हेतु डियुटी लगाये गये कुछ कर्मचारी के हवाई जहाज से गोवा यात्रा करना इस बात का विभाग स्तर में खुब चर्चा है। पैसे की लेन-देन एवं गोवा यात्रा की बात jholturam.com पुष्टी नहीं करता है ।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement