माइक्रो वाटरशेड सचिव के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु दावा आपत्ति 14 अगस्त तक आमंत्रित
महासमुंद : उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र) महासमुंद द्वारा WDC-PMKSY 2.0 परियोजनांतर्गत माईक्रोवाटरशेड सचिव के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। जिन्हें जिले के वेबसाइट https://mahasamund.gov.in एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र) के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
उक्त प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 14 अगस्त 2024 तक आमंत्रित की गई है। किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 14 अगस्त शाम 5 बजे तक स्वंय उपस्थित होकर दस्तावेज सहित संबंधित कार्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इनमें परियोजना WDC-PMKSY 2.0/1/ महासमुंद के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी महासमुंद, यातायात शाखा के पास बरोण्डा चौक महासमुंद एवं परियोजना WDC-PMKSY 2.0/2/ पिथौरा के लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी सरायपाली, जनपद पंचायत के पास सरायपाली में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Social Plugin