महासमुंद – बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद द्वारा महासमुंद और गरियाबंद जिलों के युवाओं के लिए बकरी पालन एवं उद्यमिता विकास में निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 12 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को बकरी पालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं जैसे छत्तीसगढ़ में इसकी संभावनाएं, उपयुक्त नस्लों का चयन, सामान्य प्रबंधन, भोजन प्रबंधन, आकस्मिक शल्य चिकित्सा, प्राथमिक उपचार, और बकरियों में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण के बारे में सिखाया जाएगा। इसके अलावा, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी, नाबार्ड द्वारा पोषित योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया, और बैंक लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस प्रशिक्षण के विशेष लाभ के रूप में, जिन व्यक्तियों का प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 2018 से किसी भी वर्ष में मनरेगा में 100 दिवस का कार्य पूरा हो चुका है, उन्हें जिला पंचायत के मनरेगा शाखा के तहत प्रति दिवस 241 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
संस्थान के निदेशक श्री टुटु बेहेरा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, वे संस्थान में जाकर या श्री कमलेश पटेल (मोबाइल नंबर: 7999700673) और श्री प्रतीक साहेब गुप्ता (मोबाइल नंबर: 9340281974) से संपर्क करके पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड की 2-2 प्रतिलिपि, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, और अंकसूची की 1 प्रतिलिपि लाना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दिये गये मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
Social Plugin