महासमुंद : जिला अंतर्गत कूल पांच जनपद पंचायत है उसमें से एक जनपद पंचायत ऐसा है जहां किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है । हाल ही में इस जनपद क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट हेतु डिएमएफ मद से 55 लाख रूपये स्वीकृति के संबंध में हो रहे खींचतान के बारे में राजनीतिक गलियारों में खुब चर्चा का विषय बना रहा । इस तरह की बडी चर्चा आये दिन अमुमन आप सुनते रहते हैं ।
आज हम आपको इसी जनपद क्षेत्र के एक सरपंच के द्वारा सीईओ को दी गई चिकन पार्टी की न्यौता के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिसकी पंचायत में खुब चर्चा है।
जनपद में जब भी कोई नये सीईओ आते हैं सरपंच उन्हे अपने घर में चिकन पार्टी न्यौता के लिए झटपट आमंत्रित कर देता था और वो अधिकारी उस सरपंच के घर भी पहुंच जाते थे सरपंच जमकर खातीरदारी करता था। उस चिकन पार्टी का सरपंच गांव भर में ढिंढोरा पीटता था ग्रामीणों और पंचों को लगता था कि सरपंच का अधिकारियों के साथ जबरदस्त तालमेल है पंचायत का कोई भी प्रस्ताव हो पंच लोग उसके घर में जाकर हस्ताक्षर करते थे ।
सरपंच के कार्यकाल के अंतिम साल में फिर एक नये सीईओ का जनपद में आगमन हुआ उक्त सीईओ ने आते ही जनपद के काम काज में कसावट लाना शुरू कर दिया सरपंच सचिव को अपने कर्तब्य के प्रति सजग रहने हेतु कढाई से निर्देश देने लगे , जनपद में बैठकों का दौर शुरू हुआ ।
पिछले तरह की भांती इस बार भी उक्त सरपंच अपने गांव में फिर ढिंढोरा पीटने लगा कि जनपद में नये सीईओ साहाब आये हैं हमारे घर खाना खाने के लिए आने वाले हैं । एक दिन सरपंच अपने पत्नी के साथ नये सीईओ के निवास में चिकन पार्टी का न्यौता देने पहुंच गया साहाब ने न्यौता ठुकरा दिया । सरपंच अपने पत्नी के साथ निराश होकर घर वापस आ गये ।
पंच लोग आये दिन सरपंच को पुछने लगे कि सीईओ साहाब कब आ रहे हैं, सरपंच कोई जवाब नहीं देता था कार्यकाल का अंतिम समय है पंचो को आजतक पंचायती प्रसाद नहीं मिला, सरपंच की पैंतरे को सभी पंच लोग समझ गये और अपने हिस्से की पंचायती प्रसाद की मांग करने लगे, तभी सरपंच आनन -फानन में उन पंचों को तीर्थयात्रा के नाम से जगन्नाथ पुरी ले गया और पंचों के नाराजगी दुर कर दिया ।
पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में ग्रामीण जानते थे लेकिन आवाज कोई नहीं उठाता था । आवाज उठाने से पहले ही उनका मनोबल इसलिए टूट जाता था कि पंचायत के बडे अधिकारी सरपंच के घर में पार्टी करते हैं तो सरपंच के खिलाफ ये अधिकारी कार्यवाही नहीं करेंगे । जब ग्रामीणों को पता चला की वर्तमान सीईओ साहाब ने सरपंच का चिकन पार्टी का न्यौता ठुकरा दिया तभी ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
उक्त लेख पूर्णतः अपुष्ट है हमारा उद्देश्य किसी के सम्मान को ठेस पहुचाना नहीं हैं आप सब को जागरूक करना है अधिकारी कर्मचारी अपने पद की गरीमा को बनाऐ रखकर, आम लोगों के साथ कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार करेंगे तभी स्वस्थ्य समाज के निर्माण का सपना साकार होगा।
Social Plugin