Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : जिले में सजने लगी खुडखुडिया जुआ खेल की महफ़िल ? फ्राड जुआ खिलाने वालो के पास गाढी कमाई को लुटा देते हैं ग्रामीण

 


प्रतिकात्मक तस्वीर

रूपानंद सोई , 94242-43631

महासमुंद : सावन झूला रथ का कार्यक्रम इन दिनों क्षेत्र में चल रहा है जहाँ आम लोगो के मनोरंजन के लिये पकवान मिष्ठान के अलावा झूला, खेल तमाशा का आयोजन भी रहता है जिसका क्षेत्र के लोग मनोरंजन के तहत लुत्फ उठाते हैं। 

वही कुछ ऐसे भी खेल वाले इन रथ यात्रा में आते हैं जो इस ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीणों को लूटते है जिसका नाम है खुड्खुडिया जिसमे डब्बे से नम्बरिंग गोटी निकाला जाता है । यह भी बताया जाता है कि इन जुआ खिलाने वालो के द्वारा बकायदा कुछ स्थानीय लोगों को अपने साथ रखा जाता है जो विषम परिस्थिति में इनका साथ देते हैं।   

इस खुड्खुडिया में विशेष बात यह रहती है कि इस प्रकार के जुआ खेलाने वाले अपने पास एजेंट भी रखते हैं जो इनके ही लोग रहते हैं, जिन्हें पब्लिक के सामने हजारों हजारों रुपये जीता देते हैं जिसे देखते ही भोले भाले ग्रामीण झांसे में आ जाते है और अपनी मेहनत की गाढी कमाई को इन फ्राड जुआ खिलाने वालो के पास लुटा देते हैं लुटाने के बाद खाली हाथ जब घर वापस जाते हैं घरवालों को पता चलते ही बीवी बच्चों के साथ लडाई-झगडा शुरू हो जाता है कभी-कभी ये लडाई-झगडा बडे रूप ले लेती है।
 
पुलिस प्रशासन को इन जुआ खेलाने वालो पर प्रतिबंध लगाया जा कर क्षेत्र के उन ग्रामीणों को ऐसे बुरी लत से बचाया जाए।


जिले के एक विश्वसनीय व्हाट्सप ग्रुप "महासमुंद जिले की खबरें"  से मिली जानकारी अनुसार कल 17 जुलाई को भंवरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत संतपाली में यह खेल चलने की बात बताया गया है । 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement