मदिरा दुकानों के अहातों के व्यवस्थापन हेतु ऑनलाइन निविदा 09 जून तक आमंत्रित
महासमुंद : आबकारी विभाग द्वारा जिले में संचालित विदेशी मदिरा दुकान एकता चौक महासमुंद, बसना तथा गढ़फुलझर कुल 3 विदेशी मदिरा दुकानों के अहातों के ऑनलाइन निविदा पद्धति से व्यवस्थापन हेतु निविदा सूचना जारी की गई है। ऑनलाइन निविदा 09 जून 2024 तक आमंत्रित की गई है। ऑनलाइन प्राप्त निविदाओं में से अनुज्ञप्तिधारियों का चयन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 12 जून 2024 को प्रातः 11ः बजे किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान निविदाताओं को निविदा की प्राप्ति अभिस्वीकृति के साथ उपस्थित होने कहा है।
Social Plugin