वार्ड क्रमांक 20 में आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु सहायिका पद के लिए 14 जून तक आवेदन आमंत्रित
महासमुंद : एकीकृत बाल विकास परियोजना महासमुंद अंतर्गत पं. रविशंकर वार्ड क्रमांक 20 में स्थित पं. रविशंकर २ाक्ल आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए रिक्त सहायिका पद पर नियुक्ति की जानी है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए 14 जून शाम 05ः30 बजे तक कार्यालय बाल विकास परियोजना महासमुंद (शहरी) में कार्यालयीन समय पर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सहायिका पद हेतु आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की हो। वार्ड निवासी सत्यापन के लिए आवेदिकाओं को वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। शहरी क्षेत्रों में आवेदिका उसी वार्ड का होना चाहिए जहां आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है तथा गरीबी रेखा प्रमाण पत्र सर्वे सूची 20211-12 का होना चाहिए।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क कर सकते है।
Social Plugin