महासमुंद : लोकसभा चुनाव में पंचायत सचिव चुनाव ड्यूटी को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। एक पंचायत सचिव की चुनाव ड्यूटी दो अलग-अलग स्थान पर लगा दी गई है। उक्त पंचायत सचिव ड्यूटी के लिए कहां हाजिरी लगाएं इसको लेकर परेशान हैं।
मिली जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पिथौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लारीपुर में पदस्थ पंचायत सचिव उमाशंकर भोई का अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट बसना विधानसभा के लारीपुर में " स्थैतिक निगरानी दल " में डियुटी लगाया गया है । वहीं उसी पंचायत सचिव उमाशंकर भोई का कृषि उपज मंडी पिटीयाझर महासमुंद में वाहन प्रभारी सहायक के रूप में रूट क्ररमांक 16 में डियुटी लगाई गई है ।
इसी तरह पिथौरा विकास खण्ड में पदस्थ पंचायत सचिव गौरी शंकर दास , हजारी लाल कैवर्त , दिनेश कोसरिया का भी चुनाव डियुटी एक ही समय में दो अलग-अलग स्थानों में लगाई गई है उक्त सभी कर्मचारी चुनाव डियुटी को लेकर काफी असमंज में है ।
ऐसे में कर्मचारी ड्यूटी लगाए जाने से दुविधा में है। ड्यूटी पर हाजिरी नहीं दिए जाने पर निर्वाचन आयोग की ओर से कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है, इसका डर भी उन्हें सता रहा है।
ड्यूटी रद्द करने का कर सकते हैं अनुरोध
एक मानदंड यह है कि यदि किसी कर्मचारी को दो अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी दी जाती है, तो वह एक स्थान पर ड्यूटी रद्द करने का अनुरोध कर सकता है क्योंकि उसके लिए दोनों स्थानों पर रिपोर्ट करना संभव नहीं होगा.
Social Plugin