Credit by naidunia
Gariaband : गरियाबंद में सडक पर दिखी मछलियां, लूटने के लिए लोगों में मची होड़, देखें Video
Fish Loot In Gariaband : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय राज मार्ग 130 पर मछली से भरे एक पिकउप वाहन का दरवाजा खुलने से मछलियां सड़क पर बिखर गई। सड़क पर चारों ओर मछलियों के बिखरने से वहां लूट मच गई।
गरियाबंद Fish Loot in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे-130 पर मछली से भरे एक पिकउप वाहन का दरवाजा खुलने से मछलियां सड़क पर बिखर गई। सड़क पर चारों ओर मछलियों के बिखरने से वहां लूट मच गई। आम आदमी सड़क से मछली उठाकर वहां से चलते बने।
दरअसल, गरियाबंद के नेशनल हाइवे-130 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मछली से लदे एक पिकअप का दरवाजा खुल गया। पिकअप का दरवाजा खुलने के बाद उसमें लदी मछलियां सड़क पर बिखरकर छटपटाने लगी। सड़क पर चारों ओर मछलियां देख वहां पहुंचे लोगों में मछली लूटने की होड़ मच गई।
Social Plugin