जन चौपाल में आज 35 आवेदन प्राप्त हुए
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष कर्मा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से उनकी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देश दिए। जन चौपाल में आज 35 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर पैकरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जन चौपाल में ग्राम नांदगांव के श्री नूतन जांगड़े ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास में नॉमिनी दर्ज करवाने व ग्राम बोंदानवापाली के श्री मंगल दास चौहान ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु आवेदन सौंपा। इसी तरह ग्राम जामपाली के श्री दिलीप कुमार बाघ ने वन पट्टा के लिए, ग्राम पतेरापाली के श्री कालसिंग गाड़ा ने काबिज भूमि में भूमिस्वामी हक दिलाने तथा ग्राम टेमरी के बालमणी बरिहा ने उच्च शिक्षा के लिए ऋण स्वीकृति हेतु ओवदन दिए। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपने मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे।
Social Plugin