छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा की तैयारी हेतु टोल फ्री नम्बर जारी
टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर विद्यार्थी व पालक अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है
महासमुंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षाओं के संदर्भ में 22 फरवरी 2024 से हेल्पलाईन-2024 प्रारंभ किया गया है।
विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक प्रातः 11ः00 से शाम 05ः00 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।
रविवार एवं अवकाश को छोड़कर हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक, विषय विशेषज्ञ एवं मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे।
28 फरवरी 2024 तक 11ः00 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञ संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे एवं दोपहर 02ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 में उपस्थित रहेंगे
एवं 29 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक आगामी दिवस को होने वाली विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे तथा मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।
Social Plugin