जनदर्शन में सुनी गई 20 आवेदकों की मांग एवं समस्याएं
महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज खांडे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को बारी-बारी सुनी। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, जाति प्रमाण सहित अन्य मांग एवं समस्याओं को लेकर 20 आवेदकों ने अपने आवेदन सौंपे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन में महासमुंद की श्रीमती छुलसा ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवास दिलाने के लिए आवेदन सौंपा। ग्राम झालखम्हरिया के श्री नरोत्तम ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम बुंदेली के श्री नेतराम अग्रवाल ने कृषि कार्य हेतु नलकूप के लिए विद्युत पोल की मांग की। बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कन्हारपुरी के श्री धनेशराम साहू ने भूमि स्वामी जमीन से कब्जा हटाने हेतु आवेदन किया। ग्राम लाटादादर के कोटवार श्री बंशीलाल चौहान ने कोटवारी पद पर बालौदाबाजार से महासमुंद स्थानांतरण के लिए आवेदन सौंपा।
Social Plugin