21 दिसंबर को 5 विकासखण्ड के 14 ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिले के कुल 556 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा
केन्द्र सरकार की योजनाओं से कराएंगे अवगत, योजनाओं के स्टॉल लगाए जायेंगे
आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों को किया जायेगा लाभान्वित
महासमुंद : विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए विकास खण्डवार रूट प्लान, सेक्टर अधिकारी, क्लस्टर मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गांव-गांव में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2024 तक चलेगी। यात्रा के तहत महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 105 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत 116, पिथौरा में 126, बसना में 102 एवं विकासखण्ड सरायपाली अंतर्गत 107 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 21 दिसम्बर को विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम पंचायत बरबसपुर और बिरकोनी में सुबह 10 बजे से एवं बड़गांव और अछरीडीह में दोपहर 2 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
इसी तरह विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत खोपली में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत कसहीबाहरा में 2 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
विकास खण्ड पिथौरा के ग्राम पंचायत चारभाठा और अनसुला में प्रातः 10 बजे से, ग्राम पंचायत पाटनदादर और सपोस में दोपहर 2 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत परसकोल में 10 बजे से एवं केवटापाली में 2 बजे से शिविर लगाया जाएगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत रिसेकेला में 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत केंदुआ में दोपहर 2 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जाएंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
Social Plugin