News Credit By AmarUjala
Chhattisgarh Election Result : आखिर कहां जाकर उलझा कांग्रेस का गणित, जानें BJP के जीत की ओर जाने के पांच कारण
सार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए मतगणना की जा रही है। रुझानों में भाजपा मजबूती से आगे चल रही है। भाजपा ने 90 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के पार पहुंच गई थी, लेकिन जैसे ही थोड़ा वक्त गुजरा, भाजपा ने वापसी करते हुए कांग्रेस पर बढ़त बना ली।
दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने 90 सीटों में से 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली। वहीं, कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के सिर जीत का सेहरा सज सकता है और कांग्रेस को विपक्ष की कुर्सी से संतोष करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यहां सवाल यह उठता है कि आखिर वो कौन से कारण रहे जिस वजह से भाजपा को फायादा होता दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए इसका नाम 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023' रखा। घोषणा पत्र में रोजगार, महंगाई समेत कई मोर्चे पर खास वादे किए। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के घोषणा पत्र पर विश्तास जताया है।
यह होंगे छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के पांच बड़े कारण
किसानों को बोनस का वादा
भाजपा ने चुनाव से पहले घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी होगी। 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा। कांग्रेस सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ले रही थी और 2800 रुपये का रेट दे रही थी। भाजपा का यह वादा कि किसानों को एक मुश्त में भुगतान किया जाएगा, इसका फायादा कहीं न कहीं भाजपा को होता दिखा है।
धार्मिक मुद्दों पर भाजपा का वोटरों को ले जाना
छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व व आदिवासी क्षेत्रों में मतांतरण बड़ा मुद्दा देखने को मिला। भाजपा हिंदुत्व, मतांतरण, लव-जिहाद जैसे मुद्दों को लेकर लगातार कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही। भाजपा को भी जनता का साथ मिलता है।
महिलाओं का पीएम मोदी पर विश्वास (महतारी योजना और बोनस)
भाजपा ने महतारी वंदन योजना से महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की। भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सलाना देने का वादा किया। वहीं, भाजपा ने महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया।
भूपेश बघेल और उनकी टीम पर भ्रष्टाचार के आरोप
भाजपा भूपेश सरकार पर कोयला परिवहन, शराब घोटाला, डीएमएफ, गोबर खरीदी और गोठान योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाती आई है। महादेव बेटिंग ऐप को लेकर भी कांग्रेस को आलोचना का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस की अंतर्कलह
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कथित गुटबाजी और अंतर्कलह देखने को मिली। सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंदेव के बीच टकराव देखने को मिलता रहा है। सीएम पद को लेकर टीएस सिंदेव के नाम को लेकर भी खूब बहस देखने को मिली। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बीच भारी कंट्रोवर्सी की वजह से कांग्रेस को कहीं न कहीं नुकसान उठाना पड़ा।
Social Plugin