Ad Code

Responsive Advertisement

Chhattisgarh Chunav Result 2023 : पाटन से भूपेश बघेल पिछड़े, डॉ. रमन सिंह, ओपी चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल आगे


Credit News18

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. अब कांग्रेस बीजेपी आगे निकल गई है. बीजेपी ने 42 तो वहीं कांग्रेस ने 47 सीटों पर बढ़त बना रखी है. तो वहीं अन्य एक सीट पर आगे है. पाटन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायगढ़ से ओपी चौधरी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. तो वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से पीछे चल रहे हैं, तो वहीं कोंटा से कवासी लखमा भी पीछे चल रहे हैं ।


रायगढ़ की बात करें तो यहां कुल 21 राउंड की मतगणना होगी. कलेक्ट्रेड से कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलेट लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे हैं. रायगढ़ के चारों विधानसभा रायगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, लैलूंगा में मतगणना होगी. तो वहीं कांकेर की भानुप्रतापुर और अंतागढ़ सीट के 36 उम्मीदवारों के तकदीर का फैसला आज होगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना हो रही है. खात बात यह है कि जिले में पहली बार महिलाओं को मतगणना का कमान सौंपा गया है. अल्फा बेट के आधार पर महिला कर्मचारियों को ड्रेस कोड भी दिया गया है. तीनों विधानसभाओं की मतगणना 14 राउंड में होगी.

नतीजों से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है तो वहीं दूसरी और बीजेपी ने भी बड़ी जीत की बात कही है. हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताया गया है. बता दें कि प्रदेश की 90 सीटों में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 20 सीटों पर तो वहीं दूसरी चरण की वोटिंग 70 सीटों पर हुई थी. इस बार का वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा. एग्जिट पोल की मानें तो सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई है. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. काउंटिंग के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए है. इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को आयोग की तरफ से जारी किए निर्देशों को सख्ती से पालन करने को कहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी.

मतगणना के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी. इसके बाद कसडोल में 29 राउंड होंगे. वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी.

90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी बताई जा रही है, तो कुछ पोल्स कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बता रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ सीट ऐसे भी हैं जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ के पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिण, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरमी और भरतपुर-सोनहत सीट पर कड़ी टक्कर होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमेंं सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मिले मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े 8 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्रवाई मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति और निगरानी में होगी. इस दौरान हर एक राउंड की खत्म होने पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति और प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement