Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : पुलिसवाले के खिलाफ शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता के परिवार को धमाका रही है पुलिस, कोरे कागज में लगवाया अंगुठे का निशान, SDOP से शिकायत



बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थाना में मामला दर्ज हुआ। उक्त मामले में किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के एवज में पुलिस और कोटवार ने मिलकर मृतक के पुत्र से अवैधरूप से राशि वसूली करने पर मृतक के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है । उक्त शिकायत के बाद पुलिस और कोटवार के द्वारा शिकायतकर्ता के पत्नी को धमकी दे कर कोरे कागज में अंगुठा लगवाने की आरोप पर महिला ने कि SDOP से शिकायत।


पिथौरा : मिली जानकारी अनुसार सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम ढाबाखार निवासी नरेश निषाद सांकरा पुलिस और कोटवार के खिलाफ़ अवैधरूप से राशि वसूली के संबंध में दिनांक 08/12/2023 को एसपी महसमुंद से शिकायत की है । उक्त शिकायत के बाद दिनांक 10/12/2023 को सुबह 10-11 बजे गांव के कोटवार और एक पुलिसवाला करके ग्राम ढाबाखार में नरेश निषाद के घर आ धमके उस समय नरेश निषाद घर में नहीं था । उसके बाद कोटवार और पुलिसवाले नरेश निषाद की पत्नी रथबाई निषाद को कहने लगे की तुम्हारे पति ने हमारे खिलाफ शिकायत करके गलत किया है बाद में तुमलोग पछताओगे तुम सभी को जेल भेज देंगे कहकर धमकी देने लगे जिससे रथबाई डर के मारे सहम गई । उसके बाद पुलिसवाले ने दो नग कोरा कागज में रथबाई का जबरन अंगूठा निशान लगवाए ।


रथबाई का कहना है वो पढी-लिखी नहीं है एक महिला है और पुलिस होकर जबरन घर घुसकर एक महिला के साथ जिस तरह से दुर्व्यहार कर धमकी-चमकी करके कोरा कागज में अंगुठा लगवाए हैं जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत और डरे सहमे हैं । उक्त पूरे मामले की शिकायत नरेश निषाद की पत्नी रथबाई निषाद ने पिथौरा एसडीओपी से की है ।


Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement