रूपानंद सोई 94242 -43631
पिथौरा CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चल रहा हैं, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे राजनीतिक (Political) हलचल भी तेज होने लगी है। कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब कार्यकर्ता भी अपने पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। नेता-कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। ऐसे में राजनीतिक हलचल होना लाजमी है। रविवार को कोलता समाज के क्षेत्रीय मुखिया ने कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा हुआ है ।
छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो से प्राभावित होकर कोलता समाज के क्षेत्रीय मुखिया (सभापति) खेमराज साहू ने रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
खेमराज साहू ने भूपेश सरकार की रिति-नीति से प्रभावित होकर बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान उन्होने कहा कि आज छत्तीसगढ में किसान, मजदुर, व्यापारी सभी खुश हैं। उस खुशी में, मैं और मेरा परिवार, समाज तथा प्रदेश की जनता शामिल हैं। जब मैं कांग्रेस को ही विधानसभा चुनाव में वोट करने जा रहा हूं ,तो ये मेरा कर्तव्य है कि मैं छत्तीसगढ में फिर से भूपेश सरकार बने इस लिए एक सिपाही के रूप में कांग्रेस के लिए काम करूं ।
खेमराज साहू ने दावा किया है की बसना विधानसभा में हमारे समाज के लोग राजनीति में खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन पीछे से कांग्रेस के पक्ष में हैं ।
इस अवसर पर वहां उपस्थित ग्रमीणों ने कहा कि भूपेश सरकार के कारण हमारे जैसे गरीब तबके के बच्चे आज अंग्रेजी स्कूल में पढ रहे हैं हमने कभी सोचा नहीं था , जीवन में इससे बडी खुशी हमारे लिए क्या हो सकती है ।
आपको बतादें कि कुछ दिन पहले पिथौरा में एक युवा नेता कांग्रेस में शामिल हुआ था 24 घंटा भी नहीं बिता और वो फिर बीजेपी का हो गया जिसका क्षेत्र में खुब चर्चा चला, इसी बात को लेकर खेमराज साहू ने अन्य किसी राजनीतिक पार्टी में दोबारा ज्वाइन नहीं करने की बात कही है ।
Social Plugin