व्यय प्रेक्षक श्री शर्मा एवं श्री राउतकर ने ली बैठक
सभी संदेहास्पद लेन-देन पर कड़ी नजर रखें - व्यय प्रेक्षक
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी कार्य करें
महासमुन्द CG Election 2023 : सरायपाली-39 व बसना-40 विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री योगेश कुमार शर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र खल्लारी-41 व महासमुंद-42 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री नीलेश राउतकर द्वारा आज सर्किट हाउस में रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रेक्षक द्वय ने नामांकन की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्य करें।
प्रेक्षकों ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात समेकित सूची की जानकारी ली। उन्होंने जिले में तैनात उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी एवं वीडिया निगरानी दल को व्यय से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सजग होकर निगरानी के निर्देश दिए हैं। व्यय प्रेक्षकों द्वारा लीड बैंक मैनेजर को सभी संदिग्ध लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए है।
उन्होंने कहा कि सभी संदेहास्पद लेन-देन की तत्काल जानकारी देवें। साथ ही बैठक में श्री योगेश शर्मा द्वारा सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थापित जांच चौकियां को निरंतर एवं सजग होकर निगरानी करने के निर्देश दिए।
उनके निर्देश पर सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के एसएसटी टीम श्री शैलेन्द्र वर्मा ने सिरपुर व पद्मपुर रोड जांच चौकियां का निरीक्षण किया। इसी तरह बसना विधानसभा क्षेत्र के लिए विपुल बरई द्वारा किशनपुर, ढोढरकसा एवं लालीपुर जांच चौकियों का निरीक्षण किया गया। बैठक के दौरान लाइजनिंग अधिकारी श्री सनत कुमार साहू मौजूद थे।
Social Plugin