रायपुर CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज नाम वापसी का अंतिम दिन है । रायपुर के दक्षिण विधानसभा से 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है और कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के योगदान को देखकर उन्हें समर्थन दिया है।
कांग्रेस के प्रत्याशी राम सुंदर दास ने सभी को कांग्रेस प्रवेश कराया। उन्होंने कहा, समर्थन से अभिभूत हूं। सबका समर्थन मिला है, सबका आभार प्रकट करता हूं। आज से सभी कांग्रेस के लिए मेरे लिए काम करेंगे इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा।
जीत के विधानसभा जाऊंगा और समस्या का समाधान करूंगा। इसमें जाती भेद की बात नहीं है, मैं सबकी सेवा पहले भी किया हूं, अब भी करूंगा। जब उत्तर प्रदेश में योगी मठ से योगी मुख्यमंत्री बन सकता है तो मैं छत्तीसगढ के मठ से एक विधायक क्यों नहीं बन सकता।
इन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया -
1. गजला यास्मिन
2. इलियास हुसैन
3. सजिद परवेज
4. नसीम अहमद मोकाती
5. युसुफ अली
6. साबरा बेगम
7. शबनम शेख
8. समीना बेगम खान
9. नसरीन जहां
10. बिसमिल्ला बेगम
11. अब्दुल जफर सुन्नी
12. फहमीदा परवीन
13. माला बघेल
14. वासुदेव ताण्डे
Social Plugin