News Credit By news18
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि जब देर रात बिजली गुल हुई, तो लगा टेक्निकल फाल्ट हुआ होगा। इसलिए रात में किसी ने बाहर निकल कर नहीं देखा। आज सुबह रोज की तरह लोग बाहर निकले तो देखा कि दीवार में लगे मीटर गायब हैं।
बिट्टू सिहं/सरगुजा : अब तक आप पैसे और जेवरात की चोरी की खबरें पढ़े होंगे, लेकिन आज हम एक ऐसी चोरी की खबर बता रहे हैं जिसे जानने के बाद कहेंगे, ऐसी भी चोरी होती है क्या ? आज हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर की, यहां एक अजीबोगरीब चोरी की घटना सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत आने वाला नालापारा में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक दर्जन बिजली के इलेक्ट्रिसिटी मीटर को उखाड़ ले गए। इस खबर के बाद से शहर के लोग भी हैरान हैं कि ऐसी चोरी जिसका बाजार में कोई खरीद या बिक्री भी नहीं की जा सकती हैं। ऐसे सामानों की चोरी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि जब देर रात बिजली गुल हुई, तो लगा टेक्निकल फाल्ट हुआ होगा. इसलिए रात में किसी ने बाहर निकल कर नहीं देखा. आज सुबह रोज की तरह लोग बाहर निकले तो देखा कि दीवार में लगे मीटर गायब हैं, ऐसे पता चला कि करीब दर्जनों घरों का मीटर किसी ने देर रात में चुरा लिया है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मणिपुर थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है ।
तांबे की वजह से चोरी होने की संभावना
इलेक्ट्रिसिटी मीटर के जानकार बताते हैं कि मीटर के अंदर 50 ग्राम तांबे होते हैं,और इसका मार्केट में करीब 600 रुपये किलो मूल्य है. ऐसे में एक दर्जन मीटर से करीब आधा किलो तांबा निकल सकता है. पुलिस की तरफ से भी शरारती तत्वों को होने की संभावना जता रही हैं। बहरहाल मामले की जांच में मणिपुर पुलिस जुट गई है।
Social Plugin