Chhattisgarh Election 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की दूसरी अधिकृत सूची अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन Social Media पर वायरल सूची में धरसींवा से पैराशूट प्रत्याशी को टिकट दिए जाने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। BJP नेताओं के बाद अब जनता के साथ BJP कार्यकर्ता भी सड़क पर आ गए हैं। इस बीच BJP के वरिष्ठ नेता भी अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता बलिराम यादव ने कहा कि वह क्षेत्र के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। बिते 43 साल से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश एक हुआ करता था, तब धरसीवा में भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाने के लिए लोग नहीं मिलते थे। तब से वह और केशव सिंह ठाकुर 1981 में साइकिल से घूम-घूमकर संगठन बनाए, लोगों को जोड़े थे, अपने तन-मन-धन से समर्पित होकर बिते 43 साल से भाजपा के लिए कर रहे हैं काम लेकिन अब वह धरसीवा क्षेत्र से बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने को लेकर निराश और हताश हैं।
बाहरी व्यक्ति को टिकट देने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में आक्रोश
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनुज शर्मा बाहरी है। हमको धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी चाहिए। गांव-गांव में पुतला फूंका जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक बूथ के सदस्य को टिकट दिया जाए स्वीकार है, लेकिन बाहरी व्यक्ति को टिकट देने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।
BJP स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं की कर रही है अनदेखी
धरसींवा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी अनुज शर्मा का विरोध करने वाले BJP कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए किसी व्यक्ति को टिकट देना स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं की अनदेखी है, जो बरसों से पार्टी का काम करते आ रहे हैं। उनको दर किनार किया जा रहा है । धरसींवा बीजेपी का गढ़ रहा है। अगर स्थानीय को छोड़कर बाहरी को प्रत्याशी बनाया जाता है, तो फिर से भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।
Social Plugin