Ad Code

Responsive Advertisement

बीरगांव : पट्टा वितरण को लेकर नगर निगम का किया गया घेराव



पट्टा वितरण को लेकर नगर निगम का किया गया घेराव - निगम आयुक्त के साथ क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा पर पट्टा वितरण मे भेदभाव करने के विरोध मे किया गया घेराव । मजदूर नगर और बंजारी नगर सहित निगम क्षेत्र के सैकड़ों परिवार को पट्टा वितरण मामले में शासन-प्रशासन के द्वारा किए जा रहे राजनीतिक भेदभाव बंद कर सभी को  नि:शुल्क पटटा देने की मांग को लेकर कल बीरगांव निगम कार्यालय का घेराव किया गया ।

सत्यानंद सोई 99937 - 44757 

बीरगांव : मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस पार्टी और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक  सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा ने जनता से वादा किया था कि सबको नि:शुल्क पटटा दिया जायेगा। लेकिन अब विधायक सत्यनारायण शर्मा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है । कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को 100-100 रूपये प्रति फीट में पट्टा बेचने का भाजपा ने शुरु से ही आरोप लगाते आ रहा  है। जिसके विरोध में नि:शुल्क पट्टा देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिनांक 4 सितम्बर 2023 को नगर निगम बीरगांव का जबर घेराव किया गया था। तब जाकर कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने पट्टा बेचना बंद कर नि:शुल्क पटटा देने का घोषणा किया ।
  
दो सूत्रीय मांगों को लेकर को किया गया घेराव
1 .  विगत पांच साल तक पट्टा वितरण के नाम से प्रति फिट 100-100 रूपये कि दर से गरीब लोगों से भारी-भरकम राशि वसुली किया गया है उस रूपये को तत्काल वापस किया जाए ।

2 .  मजदूर नगर सरोरा वार्ड क्रमांक 40 के जिस जमीन पर 800 परिवार निवासरत है उसी जमीन पर बीरगांव निगम के द्वारा लगभग 150 घरों का पटटा दिया गया है। और उसी भूमि पर निवासरत बाकी के लगभग 650 परिवार को पटटा को पट्टा नहीं दी जा रही है । उसी प्रकार बंजारी नगर रांवाभाठा वार्ड क्रमांक  9 में भी कुछ लोगों को पट्टा दिया गया है बाकी सैकड़ों लोगों को पटटा के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है ।  ये दोनों वार्डो के अलावा शहीद नगर, बजरंग नगर एवं नगर निगम बीरगांव क्षेत्र के बहुत से लोगों को पटटा नहीं दिया जा रहा है । आधे लोगों को योजना का लाभ देना और आधे लोगों को योजना से वंचित करना बीरगांव निगम प्रशासन के इस रवैये से निगमवासी परेशान और हताश है । 

दिनांक 4 सितम्बर को घेराव में बीरगांव निगम में सौंपे गए ज्ञापन का बिंदुवार लिखित जवाब एक सप्ताह में देने हेतु निगम प्रशासन द्वारा वादा किया गया था । उक्त संबंध में कि गई कार्यवाही एवं उनके परिणाम स्पष्ट उल्लेख करते हुए शीघ्र सर्वे कर सभी को पट्टा व जमा शुल्क वापस कराने हेतु मौखिक आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन घेराव का समापन किया गया था। जिस पर पार्षद बेदराम साहू ने दो दिन के अंदर निगम द्वारा दी गई आश्वासन पर अमल नहीं करने पर रायपुर कलेक्टर का घेराव कर उग्र धरना-प्रदर्शन करने हेतु चेतावनी दी गई थी । 

प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष व पार्षद होरीलाल देवांगन, नेताप्रतिपक्ष व पार्षद ओमप्रकाश साहू, पार्षद एवज देवांगन, पार्षद अश्वानी चान्दरे, पार्षद केहरू साहू, पार्षद ज्ञानेश्वरी मिर्झा, पार्षद धनेश जोगी, पार्षद पुनाराम साहू, पार्षद रविगोदावरी साहू, पार्षद खेमलाल साहू, मन्नू बंजारे, धन्नूराम साहू ,यशवंत पाटिल, डोमेश देवांगन, नानक चन्द साहू, भागवत साहू, वासुमानिकपुरी, मनोज यादव, लोकनाथ साहू, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार साहू , ओमकार पाण्डेय, आदि पदाधिकारी हजारो नगरवासीयों के द्वारा दिनांक 06/10/2023 को बीरगांव नगर निगम का पुनःघेराव किया गया। 
 

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement