Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : चुनाव प्रशिक्षण के दौरान शराब के नशे में धुत मिले शिक्षक, SDM ने की कार्यवाही



शराब नहीं पीने हेतु शिक्षकों के द्वारा दी गई शपथपत्र का नहीं हुआ पालन - शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षको से स्कूल खुलते ही शपथपत्र लिए थे, जिसमें शिक्षकों ने शराब पीकर अध्यापन नहीं कराने की शपथ दी थी।

जशपुर :  शिक्षकों द्वारा शराब पीकर स्कूल आने का मामला बगीचा विकासखंड में सामने आने के बाद अब अधिकारियों के प्रशिक्षण शाला में भी शिक्षक बेखौफ शराब पीकर आने लगे हैं। शराब के नशे में अधिकारियों के सामने शिक्षक झूमने लगे है। इस तरह के मामलों पर अकुंश लगाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षको से स्कूल खुलते ही शपथपत्र लिए थे, जिसमें शिक्षकों ने शराब पीकर अध्यापन नहीं कराने की शपथ दी थी। लेकिन बगीचा विकासखंड के स्कूलों में उक्त शपथ पत्र का पालन नहीं हो रहा है।


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधे पर है और सभी मतदान केंद्र के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बगीचा SDM और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान दो शिक्षक शराब के नशे में उल्टा सीधा हरकत करने लगे। जब अधिकारी की नजर उन शराबी शिक्षको पर पड़ी तो दोनों शिक्षक उल्टा अधिकारी से ही उलझने लग गए। दोनो शिक्षकों की हरकत देखकर अधिकारी ने अस्पताल में डॉक्टरों से मुलाहिजा कराया तो उक्त दोनों शिक्षक के द्वारा शराब सेवन करना पाया गया। अब इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की बात अधिकारियों के द्वारा कही जा रही है ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement