![]() |
फोटो Social media |
Electoin Commission Notice to BJP candidate Renuka Singh : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है। जिला निर्वाचन आयोग ने सभा में विवादित शब्दों का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया है। बता दें कि पहले भी जिला निर्वाचन आयोग ने रेणुका सिंह को नोटिस दिया था।
दरअसल, बीजेपी उम्मीद्वार रेणुका सिंह ने सभा में कहा था कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’। इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है।
राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से छत्तीसगढ में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सत्ता पाने के लिए आतुर है।
Social Plugin