Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : जानिए रायपुर के 4 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के सियासी सफर


 


CG Election 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 30 प्रत्याशियों को मौका दिया था। इस तरह से कांग्रेस ने अबतक 83 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।

वहीं भाजपा ने 17 अगस्त को 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। फिर 9 अक्टूबर को 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसके बाद 18 अक्टूबर को पंडरिया से एक सीट पर प्रत्याशी की घोषण की। इस तरह बीजेपी ने कुल 86 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है।


छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीट के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे।

जानिए रायपुर के 4 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के बारे में-

रायपुर पश्चिम : कांग्रेस ने वर्तमान विधायक विकास उपाध्याय को दोबारा टिकट दिया है। इस बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री रहे और वर्ष 2018 में यहां से चुनाव हार चुके राजेश मूणत को दोबारा मैदान में उतारा है।

रायपुर दक्षिण : कांग्रेस पार्टी ने रायपुर दक्षिण से नए चेहरे महंत रामसुंदर दास को टिकट दिया है। रायपुर के सबसे प्राचीन दुधाधारी मठ के प्रमुख महंत रामसुंदर दास वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं। वो साल 2001-2003 में सरकार के संस्कृत बोर्ड के पहले अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले साल 2003 में पहली बार जैजैपुर से विधायक बने, दूसरी बार 2008 में भी विधायक बने।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लगातार 8 वीं वार सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है। वो 35 साल से विधायक हैं। अग्रवाल साल 1990 में पहली बार विधायक बने। उस समय कांग्रेस के दिग्गज नेता विद्याचरण शुक्ल को हरा चुके हैं। उस समय से लगातार बृजमोहन चुनाव जीतते आ रहे हैं। वो रमन सरकार में गृह, शिक्षा, संस्कृति, कृषि आदि विभागों के मंत्री रह चुके हैं। इस तरह से बृजमोहन अग्रवाल का सियासी सफर छत्तीसगढ के राजनीति में सबसे अच्छा माना जाता है । 

रायपुर उत्तर : कांग्रेस ने अभीतक रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने यहां से पुरंदर मिश्रा को टिकट दिया है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुरंदर मिश्रा महासमुंद जिला के बसना विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे और इस क्षेत्र में जन संपर्क में हमेशा लगे हुए थे । पुरंदर मिश्रा बसना विधानसभा क्षेत्र से एक बार निर्दलीय चुनाव लड चुके है जिसमें वे चुनाव हार गये थे ।  

रायपुर ग्रामीण : कांग्रेस ने रायपुर ग्रामीण से वर्तमान सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को टिकट दिया है। अब सत्यनारायण शर्मा के विरासत को उनके बेटे पंकज शर्मा संभालेंगे। वर्तमान में वो जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं बीजेपी ने मोतीलाल साहू को टिकट दिया है। बताया जाता है कि मोतीलाल साहू दो बार चुनाव हार चुके हैं वर्ष 2009 में कांग्रेस पार्टी से महासमुंद लोकसभा सीट से उसके बाद भाजपा से 2018 में पाटन विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं ।  



Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement