Ad Code

Responsive Advertisement

CG Election 2023 : भाजपा से कोलता समाज को टिकट नहीं मिलने पर, चुनाव में करेंगे पार्टी का विरोध



रूपानंद सोई  94242 - 43631 

पिथौरा : छत्तीसगढ़ में भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की सूची वायरल होने के बाद कोलता समाज ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा से छत्तीसगढ़ कोलता समाज ने बसना विधानसभा एक सीट की मांगी की थी, जबकि कोलता समाज ने एक सीट नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा को चुनाव में सहयोग नहीं करनी की रणनीति बना रही है। बसना विधानसभा में कोलता समाज की जनसंख्या 1 लाख से अधिक है और 40 हजार करीबन मतदाता हैं और बसना विधानसभा सीटों पर वे प्रभाव रखते हैं । इसके बाद भी संभावित सूची में कोलता समाज से एक उम्मीदवार का नाम तक नहीं है।

संभावित सूची में कोलता समाज से एक भी नाम नहीं होने से समाज के लोग निराश हैं। समाज ने 90 में से कम से कम 1 सीट देने की अपनी मांग रखी थी। बता दें कि 2003 में त्रिविक्रम भोई भाजपा से प्रत्याशी रहे हैं और कांग्रेस से राजा देवेन्द्र बहादुर को हार का सामना करना पडा था ।

बसना विधानसभा से 95 प्रतिशत कोलता समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में एक भी टिकट न देना समाज को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनका तिरस्कार कर दिया है।

बसना विधानसभा (Basna Vidhan Sabha) में कोलता समाज के मतदाताओं की जनसंख्या 40 हजार करीबन है और समाज विधान सभा सीटों को प्रभावित करता है और समाज के सभी दावेदार पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं । उसके बाद भी पार्टी ने एक भी टिकट नहीं दिया इससे समाज व्यथित है।

छत्तीसगढ़ में कोलता समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है कोलता समाज के लोग सीधे- साधे सरल पढा-लिखा और उनके मुल व्यवसाय कृषि के साथ व्यापार समेत शासकीय लोकसेवा के रूप में सेवा दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अलावा कभी भी उन्होंने किसी और का समर्थन नहीं किया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कोलता समाज को कैसे नकार सकता है, यह अभी तक उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।

चुनाव में भाजपा का समाज करेगा विरोध
कोलता समाज में बैंठके शुरु कर दी गई है समाज को टिकट न देने की स्थिति में पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र में एकजूट हो कर चुनाव में भाजपा का विरोध करने का निर्णय लिया जायेगा । कोलता समाज भाजपा पार्टी के समर्पित लोग हैं, इसलिए चाहते हैं की पार्टी एक बार पुन: विचार करें और समाज को सम्मान दें। नहीं तो समाज अपना पुरे रणनीति बनाकर भाजपा का विरोध करने हेतु मजबुर है ऐसा समाज के लोगों का कहना है ।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement