Mahasamund Minor Mineral Ordinary Sand Excavation Lease Allotment Auction from 16th to 22nd September
रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : खनिज विभाग महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन एवं व्यवसाय नियम, 2019 के नियम-6 के तहत नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत खदान समूहों के अंतर्गत रेत उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है, जिसके लिए अर्हता प्राप्त बोलीदार नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी हेतु बोली प्रारम्भ करने की प्रारम्भिक तिथि 16 सितम्बर तथा अंतिम बोली तिथि 22 सितम्बर 2023 है। इच्छुक बोलीदार खदानों के आबंटन के लिए निविदा की नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.mahsamund.gov.in विभागीय वेबसाइट www.chhattisgarhmines.gov.in तथा कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते है।
Social Plugin