Ad Code

Responsive Advertisement

CG News: छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में जारी घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं करने पर इन 13 नेताओं के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर

 



CG News : Complaint filed in court against these 13 leaders for not fulfilling the promises of the manifesto issued by the Congress Party in Chhattisgarh

याचिकाकर्ता दुर्ग के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के कोर्ट में 25 सितंबर को रखेंगे अपना तर्क, संतुष्ट होने पर कोर्ट प्राथमिकी का दे सकता है निर्देश, याचिका खारिज हुई तो जाएंगे सत्र न्यायालय, राहुल और जयराम पर घोषणापत्र को प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है । 

पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर स्थानीय अधिवक्ता अशोक शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत उन 13 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दुर्ग के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पुनीतराम गुरुपंच की कोर्ट में परिवाद दायर किया है, जो घोषणापत्र समिति में शामिल थे।

इनमें मंत्री टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, डा. प्रेमसिंह टेकाम, धनेंद्र साहू, फूलो देवी नेताम, शैलेष पांडेय, अरुण वोरा, शिशुपाल शोरी और जयराम रमेश शामिल हैं। शर्मा ने सभी के विरुद्ध छल (धारा 415), धोखाधड़ी (धारा 420), षड़्यंत्र (धारा 120 बी) और समान आशय (धारा 34) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने को निर्देशित करने का निवेदन किया है। 25 सितंबर को न्यायालय में इस परिवाद पर सुनवाई होनी है, जिसमें याचिकाकर्ता अपना पक्ष प्रस्तुत करेंगे। संतुष्ट होने पर न्यायालय प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे सकता है। याचिकाकर्ता की याचिका अगर खारिज हुई तो वे सत्र न्यायालय जायेंगे  ।

अधिवक्ता अशोक शर्मा ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया गया था । उसमें राज्य में पूर्ण शराबबंदी, छात्राओं को नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएट तक निशुल्क शिक्षा देने, 10 लाख बेरोजगार युवाओं को सामुदायिक विकास और समाजसेवी गतिविधियों में भाग लेने पर न्यूनतम प्रतिमाह 2,500 रुपये देने, शिक्षाकर्मियों को दो वर्ष पूर्ण करने पर नियमित करने का वादा किया गया। साथ ही 60 से अधिक आयु के नागरिकों को एक हजार और 75 साल से अधिक के नागरिकों को 1,500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, शहरी व ग्रामीण आवास का प्रविधान व भूमि देने, शहरी क्षेत्र के आवासीय परिवारों को दो कमरों का मकान देने जैसे कई वादों को अब तक पूरा नहीं किया है।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी घोषणापत्र छल और कपटपूर्ण
अधिवक्ता अशोक शर्मा ने परिवाद में उल्लेख किया है कि घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं करने से प्रदेश का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। घोषणापत्र में किए गए वादे छल और कपटपूर्ण थे। जिन वादों पर विश्वास करके लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया और उनकी सरकार बनी, बाद में वह वादा पूरा करना भूल गए। घोषणापत्र में यह भी दावा किया गया था कि सरकार बनने के पांच साल के भीतर सभी वादों को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । जबकि अब छत्तीसगढ राज्य में विधानसभा चुनाव करीब आ गया है। राज्य में आचार संहिता लग जाने पर इन वादों को पूरा नहीं किया जा सकता है । राज्य के जनता अपने आप को ठगा सा महसुस कर रहें हैं । 

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव घोषणापत्र समिति के संयोजक थे
अधिवक्ता अशोक शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव घोषणापत्र समिति के संयोजक थे। तथा इनके साथ मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, डा. प्रेमसिंह टेकाम, धनेंद्र साहू, फूलो देवी नेताम, शैलेष पांडेय और अरुण वोरा समिति के सदस्य थे। राहुल गांधी और जयराम रमेश ने इस घोषणापत्र को प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित किया था । इसलिए इन सभी को पार्टी बनाया गया है।

Ad code

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ad Code

Responsive Advertisement