Ad Code

Responsive Advertisement

महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की 20 अगस्त को होने वाले संभावित कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश




कलेक्टर ने समारोह स्थल का लिया जायजा

रूपानंद सोई 94242 - 43631 

महासमुंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्याें की समीक्षा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को हर सप्ताह जन चौपाल आयोजित करने के निर्देश दिए एवं अभी तक किए गए जन चौपालों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की हर सप्ताह बैठक लेवें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, निर्भय साहू एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री मलिक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की आगामी 20 अगस्त को महासमुंद जिले के प्रस्तावित दौरे की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाएं एवं महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों होने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यों की जानकारी भी उपलब्ध कराएं। बैठक के पश्चात कलेक्टर श्री मलिक ने हाई स्कूल मैदान महासमुंद जाकर आयोजन की तैयारी के संबंध में जायजा लिया। यहां उन्होंने आयोजन संबंधित सुरक्षा, बेरिकेटिंग, स्टॉल, वीआईपी, हितग्राही, आम नागरिक और मंच व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और उचित बैठक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement