रूपानंद सोई 94242 - 43631
महासमुंद : देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। गर्मी, बरसात व ठंड के मौसम में खुले आसमान तले रहते हुए सीमा पर डटे रहते हैं और जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगा देते हैं। हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है और इसी कारण हर देश प्रेमी सैनिकों के जज्बे को सलाम करता है। और उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखता है। लेकिन ठिक इसके विपरित जिले में एक ऐसा सैनिक सेवानृवित के बाद पद और पैसे के लालच में ऐसा काम किया जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महासमुंद जिले में एक सैनिक लगभग 8-10 वर्ष पहले सैनिक पद से सेवानृवित होकर अपने घर लौटता है । कुछ समय बाद उक्त सैनिक छत्तीसगढ शासन के एक विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के पद पर नौकरी ज्वाईन कर लेता है । नौकरी ज्वाईन करने के ठिक 13 माह बाद छत्तीसगढ शासन को झूठा हलफनामा देकर दूसरे विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ हो जाता है । उक्त अधिकारी पद का अपने कार्यकाल में पांच वर्ष तक अपने पदीय कर्तव्य का जमकर दुरुपयोग किया जो विभाग में हमेशा चर्चा का विषय बना रहा । उक्त सेवानृवित सैनिक को अपने अधिकारी पद से उसे संतुष्टी नहीं मिलने पर वर्ष 2023 में पूनः छत्तीसगढ शासन को दुसरा झूठा हलफनामा देकर अन्य विभाग में एक ऊचे ओहदे के पद पर पदस्थ हो जाता है ।
इसी तरह उक्त सेवानृवित सैनिक के द्वारा पद और पैसे के लालच में शासन के द्वारा बनाये गये सारे नियम कानूनों को ताक में रखकर शासन के साथ इतनी बडी धोखाधडी करना एक भूतपूर्व सैनिक के द्वारा शायद ये छत्तीसगढ का पहला मामला होगा ऐसा लोगों का कहना है । उपरोक्त पूरे मामले का एक RTI कार्यकर्ता के द्वारा उच्चस्तरीय शिकायत की तैयारी में है ।
Social Plugin