Ad Code

Responsive Advertisement

पिथौरा : डाकघर के मेनगेट पर जमा गंदा पानी एवं कचरे से उठ रही है दुर्गंध, ग्राहक एवं आसपास के लोग परेशान



रूपानंद सोई  94242 - 43631

पिथौरा : डाकघर के मेन गेट पर गंदगी का साम्राज्य है उठती तीव्र दुर्गंध से कर्मचारी एवं उपभोक्ता समेत आसपास के दुकानदार भी परेशान है । सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर तमाम कार्यक्रम किए गए अभियान चला, लाखों करोड़ों रुपए खर्च हुए पर जागरूकता के अभाव में अभी भी अनेक सरकारी दफ्तरों के सामने गंदगी देखने को मिलेगी ।

विकास खण्ड मुख्यालय पिथौरा में स्थित डाकघर के सामने गंदगी का आलम छाया हुआ है। गंदे पानी का निकासी एवं कचरे की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी से अटा पड़ा है और डाकघर के मेनगेट में ही गंदा पानी भर गया है। जिसे तीव्र दुर्गंध उठने से डाक कर्मचारी, ऐजेंट एवं ग्राहक और आसपास के दुकानदार बेहद परेशान हैं । 

इससे डाकघर में आने-जाने वाले ग्राहकों सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है। डाकघर में आने-जाने के लिए ईंट रखा गया है उस ईंट के सहारे गंदगी से अपने आप को बचाते हुए लोग डाकघर में आ - जा रहे हैं । 

सिनियर सिटीजन एवं दिब्यांगजनों को डाकघर में आने - जाने में असुविधा हो रही है गंदा पानी और किचड के कारण फिसलने का डर बना हुआ है फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पैसे के लेनदेन एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए गंदा पानी एवं किचड में डाकघर में आने-जाने को मजबुर है ।

 

Ad code

ad inner footer

Ad Code

Responsive Advertisement